Ep : 1 | Left and Right Wing Political Ideologies | By Dr. Vikas Divyakirti

इंस्टाग्राम पर जुड़ना चाहें, तो यह रहा पता : https://instagram.com/divyakirti.vikas?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

राजनीतिक मुहावरे के रूप में आपने अक्सर ही किसी व्यक्ति या दल के वामपंथी या दक्षिणपंथी होने की बात सुनी होगी। खासकर अभी के अतिरेकी समय में तो द्वैत की यह प्रवृत्ति और भी सघन हुई है। लेकिन दुर्भाग्य से ज़्यादातर बार इसका निर्धारण व्यक्तिगत पूर्वाग्रह और सुनी-सुनाई बातों के आधार पर हो जाता है। ऐसा न हो, इसके लिये ज़रूरी है कि हम इन शब्दों के अर्थ को ठीक से समझें तथा विवेकपूर्ण ढंग से किसी निष्कर्ष तक पहुँचें।

इसलिये ही इस वीडियो में ‘लेफ्ट बनाम राइट’ की चर्चा की गई है ताकि इन शब्दों का अर्थ स्पष्ट हो सके, इन शब्दों की उत्पत्ति और ऐतिहासिकता ज्ञात हो सके और यह भी पता चल सके कि इस तरह का विभाजन कितना प्रासंगिक है। साथ ही, इसके माध्यम से आप उन कसौटियों से भी परिचित हो सकेंगे जिनके आधार पर किसी को लेफ्ट, राइट या किसी अन्य श्रेणी में शामिल किया जाता है।

यह राजनीतिक अवधारणाओं पर आधारित वीडियो सीरीज़ का पहला वीडियो है। इस बुनियादी राजनीतिक संकल्पना के स्पष्ट हो जाने के बाद गहरे राजनीतिक विचारों में उतरना सहज हो सकेगा। उम्मीद है कि यह वीडियो आपके लिये राजनीतिक शब्दावली समझने की दृष्टि से सहायक सिद्ध होगा।

To register as audience for the upcoming sessions, kindly fill in the form by clicking on the following link – https://www.vikasdivyakirti.com/register

#Vikasdivyakirti #leftvsright #politicalthoughts

source

Prev video Next video
Exit mobile version