इंस्टाग्राम पर जुड़ना चाहें, तो यह रहा पता : https://instagram.com/divyakirti.vikas?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
भारतीय दर्शन की लंबी और समृद्ध परंपरा रही है। वैदिक काल से लेकर बौद्ध-जैन और फिर आधुनिक काल तक भारतीय दर्शन का वैविध्यपूर्ण स्वरूप निर्मित हुआ है। इसलिये इसकी गहराइयों में जाने के पूर्व यह आवश्यक ही है कि हम इसकी मूलभूत विशेषताओं से परिचित हो जाएँ और इसके विकासक्रम को ठीक से समझ लें।
इस वीडियो में मैंने कोशिश की है कि आप संक्षेप में भारतीय दर्शन की बुनियादी विशेषताओं, इसकी विकास यात्रा, प्रमुख दार्शनिक और उनके विचार आदि से अवगत हो जाएँ। मुझे उम्मीद है कि दर्शन और उसके सिद्धांतों को जानने-समझने की इच्छा रखने वाले साथियों के लिये यह चर्चा विषय प्रवेश की तरह सहायक हो सकेगी।
#vikasdivyakirti #indianphilosophy
source